(www.arya-tv.com)कृषि कानून के विरोध में पिछले 11 दिन से आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। आज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने लखनऊ में गांव से लेकर मुख्यमंत्री आवास समेत कई स्थानों पर रास्ता जाम करने की तैयारी की है। वहीं वाराणसी में प्रदर्शन करने की योजना बना रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। इस बीच भारत बंद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी दशा में कानून और शांति-व्यवस्था से समझौता न किया जाए।
प्रशासन ने दी मुकदमे लादने की धमकी
राष्ट्रव्यापी किसान आन्दोलन की कड़ी में भारत बन्द को लेकर सपा नेता संदीप मिश्रा के आवास पर समाजवादी नेत भारत बंद के समर्थन में रणनीति बन रहे थे तभी अचानक थाना प्रभारी चेतगंज मय फ़ोर्स संदीप मिश्र के आवास पर आ गये। मौके पर मौजूद समाजवादी क्रांतिकारी नेता रविकांत विश्वकर्मा,पूर्व पार्षद संदीप मिश्रा, संदीप यदाव, मुकेश भगवानदास समेत कई नेताओं को नज़र बन्द कर दिया गया प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि घर से बाहर निकलोगे तो मुकदमे लादकर जेल भेज देंगे।
कानपुर में खुली मंडियां
कानपुर में कृषि कानून को लेकर किसानों के द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा के बाद जहां केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं कानपुर में भारत बंद का असर नहीं दिख रहा है और रोजमर्रा की तरह सब्जी मंडी से लेकर फल मंडी तक खुली हुई है ।साथ साथ छोटे व्यापारी से लेकर आम लोगों का आवागमन मंडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है।