(www.arya-tv.com) आम लोगों ने लाखों करोड़ों रुपये देकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बड़े-बड़े अपार्टमेंट में घर खरीदे. लेकिन जो घर उन्हें मिले हैं उसकी कंस्ट्रक्शन क्वालिटी इतनी घटिया है कि आए दिन सोसाइटी में हादसे होते रहते हैं. जिससे सोसायटी के निवासियों को डर के माहौल में जीना पड़ता है. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी का है. जहां सोसायटी की पांचवीं मंजिल से बालकनी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सीधे नीचे आ गिरा. गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ नीचे कोई मौजूद नहीं था.
कुछ साल पहले नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी बिल्डर द्वारा जेपी विशटाउन सोसायटी का निर्माण शुरू किया गया था. उस वक्त लोगों ने यहां पर घर खरीदने का मन बनाया तो बिल्डर ने उनसे तमाम दावे किए. उन्हें बताया गया कि जेपी विशटाउन में उन्हें वह तमाम सुविधा मिलेगी जिनके वह सपना देखते हैं. वहीं उनके सपनों का घर भी ऐसा होगा जो कहीं और नहीं मिलेगा. लेकिन हालात यह है कि अभी यहां पर लोगों को रहते हुए 5 से 6 साल ही हुए हैं और बिल्डर सोसायटी की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी बद से बदतर हो गई है. आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं. सोसायटी का कोई फ्लैट ऐसा नहीं है जहां पर सीलन ना आई हो. कई जगह तो सीमेंट और सरिया अलग हो चुके हैं जिसकी वजह से आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं.
पांचवी मंजिल से गिरा बालकनी का एक बड़ा हिस्सा
जेपी विशटाउन सोसाइटी में रह रही कल्पना बताती हैं कि टावर KM22 की पांचवी मंजिल से बालकनी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सीधे नीचे गिर गया. गनीमत यह रही कि जिस वक्त बालकनी का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिरा उस वक्त वहां पर कोई भी शख्स मौजूद नहीं था. नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.कल्पना ने यह भी बताया कि यह पहला मामला नहीं है आए दिन बिल्डर सोसाइटी में कहीं ना कहीं इस तरह के हादसे होते रहते हैं. बिल्डर की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी कितनी घटिया है की सोसायटी के निवासियों को यहां पर डर-डर कर रहना पड़ता हैं.
क्या कह रहे हैं लोग
सोसायटी का रखरखाव कर रहे बिल्डर प्रबंधन के अधिकारियों से कई बार शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन हालात जस के तस हैं. आए दिन इस तरह के हादसे यहां पर होते रहते हैं. वहीं जब हमने इस बारे में बिल्डर प्रबंधन के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया और कोई भी इस बारे में बात करने के लिए सामने नहीं आया.
.