नोएडा में सुपर कंप्यूटर स्थापित, जानिए कैसे ये प्राकृतिक आपदाओं से बचाव में करेगा मदद

# ## Technology

(www.arya-tv.com) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) प्रणाली भारत की कम्प्यूटेशनल क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है. 850 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस परियोजना के तहत दो अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटर स्थापित किए गए हैं. पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) और नोएडा स्थित राष्ट्रीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान केंद्र (NCMRWF) में “अर्क” और “अरुणिका” नाम की प्रणालियां लगाई गई हैं, जो मौसम और जलवायु पूर्वानुमान में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगी.

पेटाफ्लॉप्स क्षमता में तीन गुना वृद्धि
राष्ट्रीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान केंद्र (NCMRWF) के प्रमुख वी. एस. प्रसाद ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि इस नई प्रणाली की कुल कम्प्यूटिंग क्षमता 22 पेटाफ्लॉप्स तक बढ़ गई है, जो पहले की 6.8 पेटाफ्लॉप्स क्षमता से तीन गुना अधिक है. यह उन्नति मौसम पूर्वानुमान के क्षेत्र में भारत की सटीकता और विश्वसनीयता को अगले स्तर पर ले जाएगी. “अर्क” और “अरुणिका” नाम संस्कृत में सूर्य से जुड़े हैं, जो पृथ्वी के लिए ऊर्जा के प्रमुख स्रोत का प्रतीक हैं.

एआई और मशीन लर्निंग की मदद
नई HPC प्रणाली में AMD-Milan प्रोसेसर और NVIDIA A100 जैसी अत्याधुनिक तकनीक के साथ एक समर्पित AI और मशीन लर्निंग (ML) प्रणाली भी शामिल है. इससे उष्णकटिबंधीय चक्रवात, भारी वर्षा, गर्मी की लहरें और सूखा जैसी चरम मौसम घटनाओं की सटीक और समयबद्ध भविष्यवाणी में सहायता मिलेगी. 1 किमी से कम के उच्च-रिज़ॉल्यूशन मॉडल भारत के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमानों को और अधिक सटीक बनाएंगे.