नोडल अधिकारी करेंगे शहर की सफाई व्यवस्था की निगरानी : नगर आयुक्त

Lucknow
  • सुबह 7ः30 पर देनी होगी सभी को लोकेशन

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने शहर की सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए विभाग के सभी अधिकारियों को निगरानी के लिए नामित किया है। जिसमें उनको नोडल अधिकारी के रूप में सफाई की रिपोर्ट सुबह 7ः30 पर लोकशन के माध्यम से बतानी होगी। श्री द्विवेदी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने पहले इस तरह के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं जिससे कि स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम लखनऊ का नाम पहले नम्बर पर आ सके। इस संबंध में नगर आयुक्त द्वारा सफाई कार्य के सघन पर्यवेक्षण हेतु 13 वार्डो के नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं।

जिसमें अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त, को राजाराम मोहन राय वार्ड , श्रीमती अर्चना द्विवेदी अपर नगर आयुक्त को विक्रमादित्य, हजरतगंज -रामतीर्थ, राकेश कुमार यादव अपर नगर आयुक्त को महात्मा गाँधी वार्ड, अवनींद्र कुमार संयुक्त नगर आयुक्त को मशकगंज – वजीरगंज वार्ड , डॉ सुनील कुमार रावत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को बाबू बनारसी दास वार्ड , अरविन्द कुमार राव संयुक्त निदेशक को जे सी बोस वार्ड, महामिलिन्द लाल मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी को नजरबाग वार्ड, महेश वर्मा मुख्य अभियंता (सिविल) को यदुनाथ सान्याल वार्ड, श्रीमती प्रज्ञा सिंह सहायक नगर आयुक्त लालकुआं वार्ड, अशोक सिंह मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को रानी लक्षमीबाई वार्ड, दिलीप श्रीवास्तव जोनल अधिकारी जोन 1 को मौलवीगंज वार्ड एवं एस पी तिवारी नगर अभियंता जोन 1 को गोलागंज वार्ड का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

सम्बंधित नोडल अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मी, सफाई सुपरवाइजर ,बीट इंचार्ज तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रातः 7ः30 बजे सम्बंधित वार्ड अंतर्गत स्थित क्षेत्र में पहुंचकर अपनी लोकेशन मोबाइल पर उपलब्ध करते हुए उपस्थिति दर्ज की जाएगी जिससे वार्ड के अंतर्गत स्थित बस्तियों में भी सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से सम्पादित हो सके। पर्यवेक्षण के दौरान खाली प्लाटों पर एकत्रित कूड़े का उठान नालियों, पार्कों आदि की सफाई, चिन्हित कूड़ा स्थलों के अतिरिक्त अन्य पड़ाव स्थलों को समाप्त कराये जाने की कार्यवाही तथा संचालित पी सी टी एस का पर्यवेक्षण एवं नए पी सी टी एस स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में प्रत्येक दिन किसी एक स्थान विशेष में सफाई कार्य कार्य जायेगा। निरिक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कारन बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।