10 सितंबर से उर्स ए रजवी, 11 फीट ऊंचे मंच पर बैठ सकेंगे 700 लोग, गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) देश का सबसे बड़े उर्स की तैयारियां बरेली में जोर शोर से चल रही हैं। इसके लिए 11 फीट ऊंचा मंच तैयार किया जा रहा है। उर्स के कार्यक्रम मथुरापुर, दरगाह आला हजरत और इस्लामिया सेंटर में आयोजित किए जाएंगे। 105 वां उर्स ए रजवी 10 सितंबर से शुरू होकर तीन दिन तक चलेगा।

जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिंया ने बताया कि उर्स में 15 देशों के जायरीन शामिल होंगे, लेकिन पाकिस्तान से इस उर्स में कोई भी जायरीन शामिल नहीं हो रहा है। पाकिस्तान से भारत आने के लिए जायरीनों ने वीजा एप्लाई नहीं किया।

सलमान मियां ने बताया कि 100 वें उर्स में पाकिस्तान से जायरीन आखिरी बार बरेली पहुंचे थे, लेकिन इस उर्स में पाकिस्तान को छोड़कर 15 देशों के जायरीन शामिल हो रहे हैं। 10 लाख से ज्यादा जायरीन इस उर्स में शामिल होंगे, जिसमें देश के अलग अलग राज्यों के जायरीन भी हैं।

700 लोगों के लिए 11 फीट ऊंचा मंच

जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया कि 11 फीट ऊंचा मंच मथुरापुर में तैयार किया जा रहा है। मंच पर खानदानी आला हजरत, सज्जादगान, मुफ्तीआनेइकराम, अलग अलग जगहों से आए उलेमा बैठंगे। मंच इस तरह से तैयार किया जा रहा है, जिससे काजी हिंदुस्तान का दीदार और उलेमाइकराम कर सकें। एक लाख किताबें फ्री बांटी जाएंगी, जिससे घर घर शिक्षा का अभियान पहुंच सके।

गरीबों के कराए जाएंगे फ्री ऑपरेशन

इमाम अहमद रज़ा खान फ़ाज़िले बरेलवी 3 रोज़ा उर्स -ए -रज़वी बरेली समेत दुनियाभर में 10,11 व 12 सितंबर को दरगाह व मथुरापुर स्थित जामियातुर रज़ा में मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां दरगाह ताजुशशरिया के सज्जादानशीन व काज़ी -ए- हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती सलमान मियां की सदारत व फरमान मियां की निगरानी में चल रही हैं। उर्स की तैयारियों को लेकर फरमान मियां ने किला स्थित सोसाइटी के हेड आफिस पर बैठक आयोजित की गई।

जिसमें सोसाइटी के संस्थापक व काज़ी -ए हिंदुस्तान के दामाद डॉ फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने कहा कि जहां एक तरफ उर्स में मज़हबी रस्म अदा की जाएगी। वहीं दरगाह की तरफ से ऐसे गरीब लोग जिनको डॉक्टर ने ऑपरेशन बता दिया है और वो लोग आर्थिक तंगी की वजह से ऑपरेशन नही करा पा रहे हैं उनका मुफ्त ऑपरेशन सोसाइटी की तरफ से कराए जाएंगे।

गरीबों का इलाज सबसे पहले प्राथमिकता

डॉ फरमान मियां ने बताया कि सोसायटी समय – समय पर ग़रीबों के ऑपरेशन कराती रहती है। सोसाइटी के संस्थापक व जमात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने पिछले कई सालों से उर्स-ए-रज़वी व उर्स ताजुशशरिया के मौके पर गरीबों के मुफ़्त ऑपरेशन कराए थे।

जिसमें अब तक लगभग 350 गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन कराए जा चुके है। इसके अलावा मुफ्त कंप्यूटर क्लास, नीट की कोचिंग भी कराई जा चुकी है। संस्था द्वारा अब तक 25 बच्चों का सलेक्शन एमबीबीएस में हो चुका है।

गंभीर बीमारी के भी ऑपरेशन

इस बार उर्स के मौके पर आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी व जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के जानिब से मोतियाबिंद,गुर्दे व पित की पथरी, हर्निया,महिलाओं से संबंधित बीमारी व हड्डी आदि के ऑपरेशन बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में कराए जाएंगे।

इसका लाभ सभी गरीब लोग उठा सकते है। गरीब ज़रूरतमंद लोग अपना आधार कार्ड व एक फोटो के साथ दरगाह स्थित जमात रज़ा- ए -मुस्तफ़ा के हेड आफिस के दफ्तर व किला स्थित आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के हेड आफिस में 10 सितंबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है।