(www.arya-tv.com) किसी वक्त खास दोस्त रहे इमरान खान और जावेद मियांदाद के रिश्ते टूट गए हैं। इमरान खान प्रधानमंत्री हैं और उनके लिए चुनाव प्रचार करने वाले जावेद मियांदाद खाली बैठे हैं। मियांदाद को उम्मीद थी कि इमरान पीएम बन गए हैं तो उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा ओहदा मिलेगा। दो साल बाद भी मियांदाद के हाथ कुछ नहीं लगा। अब इस पूर्व बल्लेबाज ने इमरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मियांदाद ने एक वीडियो में कहा- देश और क्रिकेट की बदहाली के लिए इमरान खान जिम्मेदार हैं। मैं मदद न करता तो इमरान प्रधानमंत्री न बन पाते। इमरान ने देश को धोखा दिया। अब मैं उन्हें सियासत सिखाउंगा।
मैं झूठा तो इमरान खंडन करें
मियांदाद ने कहा- अगर मेरी एक भी बात गलत है या झूठ है तो इमरान इसका खंडन करें। प्रधानमंत्री मनमानी कर रहे हैं। और जो लोग मुल्क के साथ गलत करेंगे मैं उन्हें छोड़ने वाला नहीं हूं।