टूटी नीतीश कुमार की नींद, बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से की ये मांग

# ## National UP

पटना। बिहार प्रकृति की मार झेल रहा है। सोमवार को 14 जिलों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। नीतीश कुमार सरकार भी बाढ़ के सामने नतमस्तक दिख रही है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा रहा है।

बाढ़ पर बिहार सरकार की नींद टूटी तो नीतीश कुमार ने केंद्र से मदद की गुहार लगाई। नीतीश ने केंद्र सरकार से दो प्लेन मांगे हैं। वहीं कोल इंडिया से पंपों की मांग की है ताकि पानी को निकाला जा सके।

बिहार में अलग अलग हादसों में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में हाईकोर्ट के जज के घर में पानी भर गया। मौके पर पहुंची बचाव दल की टीम ने जज और उनके परिवार को नाव के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

  • पटना में कई नेताओें के घरों में पानी भर गया है।
  • पटना और दरभंगा में दो दिन और स्कूल बंद रहेंगे।
  • उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
  • वाराणसी में भी जलभराव के चलते लोग परेशान हैं।