नितिश का करके देखो अच्छा लगेगा अभियान जारी

Lucknow
  • नितिश का करके देखो अच्छा लगेगा अभियान जारी

(www.arya-tv.com)कोरोना में जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने का काम नितिश व उनके साथियों द्वारा लगातार जारी है। नितिश कहते हैं कि यह प्रेरणा उनके पिता जी द्वारा उनको दी गयी है,इसी प्रेरणा से उनके व साथियों द्वारा लॉकडॉउन की अवधि से लगातार गरीबों व असहायों ने राशन वितारण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा गोमती नगर के विकास खंड, विराज खंड, सर्वोदय नगर, रहीमनगर चौराहा के पास, पंतनगर और कल्याणपुर में क़रीब 55 से अधिक गरीब ज़रूरतमंद परिवारों में 275 kg आटा 110 kg चावल 60 kg चने की दाल का वितरण किया । इसके साथ ही नितिश ने अपने साथियों व अन्य मदद करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।