उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए की सहयोगी दल निषाद पार्टी में एक बार फिर से संबंधित जातियों के आरक्षण की मांग उठने लगी है. इसे लेकर निषाद पार्टी के दफ्तर के सामने पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें आरक्षण की मांग की गई है. पार्टी के मुखिया और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने उम्मीद जताई है जल्द ही सरकार आरक्षण की मांग को पूरा करेगी.
दरअसल निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद अपने से संबंधित जातियों का ओबीसी से एससी में आरक्षण देने की मांग लंबे समय से उठा रहे हैं. बीजेपी ने अलग-अलग समय पर वादा भी किया है लेकिन, लगभग भाजपा के साथ रहते हुए 6 साल का वक्त होने के बावजूद अभी तक की मांग पूरी नहीं हुई है.
सरकार से की आरक्षण की मांग
इस मामले पर संजय निषाद ने abp न्यूज़ से बातचीत में कहा कि केवट ,मल्लाह, बिंद रैकवार, बाथम, मांझी, जातियों को पिछड़ी जातियों में आरक्षण खारिज कर मझवार आरक्षण देना होगा. उन्होंने कहा कि इस आरक्षण के न लागू होने के कारण इन जातियों ने 2024 में अपनी नाराजगी वोट के माध्यम से दिखाई जिस कारण भारतीय जनता पार्टी को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा था.
संजय निषाद ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के मित्र हैं और भाजपा अपने मित्रों का ख्याल रखती है इसलिए भाजपा यह आरक्षण 2027 चुनाव के पहले जारी करेगी. निषाद पार्टी के दफ़्तर पर लगे पोस्टर के सवाल पर उन्होंने कहा कि उम्मीद है सरकार इस आरक्षण को जल्द जारी करेगी.
कोटे में कोटा की मांग पर बोले संजय निषाद
ओम प्रकाश राजभर द्वारा कोटा में कोटा के आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि राजभर को ऐसी मांग नहीं करनी चाहिए क्योंकि जो राजभर समाज के लोग हैं वह भी एससी आरक्षण की मांग करते हैं और राजभर पार्टी का गठन भी इसी मांग को दोहराते हुए हुआ था. फिर कोटा में कोटा की मांग करना अपने समाज के साथ अन्याय करने जैसा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार चुनाव में भी अपनी दावेदारी करेंगे और भाजपा को बिहार में जितवाने का काम करेंगे.