नई दिल्ली। तकनीकी और पेचीदा खामियों के चलते अभी तक निर्भया के दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकी है। निर्भया की मां ने एक बार फिर कहा है कि आखिर कब तक दोषियों को फांसी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि फांसी पर रोक तो नहीं लगी है, लेकिन जो मुजरिम कह रहा है उसी को सरकार सुन रही है। 7 साल पहले जो दरिंदों ने मेरी बेटी के साथ किया आज भी वह फांसी पर नहीं चढ़ाए जा सके। मुझे नहीं समझ आ रहा है कि क्राइम दोषियों ने किया लेकिन सजा मैं भुगत रही हूं।
हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मैंने चक्कर काटे हैं बावजूद इसके जब आज सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश भी दे दिया तब भी फांसी को टाला क्यों जा रहा है। 22 जनवरी को अब दोषियों की फांसी टल गई है। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति की मंजूरी के 14 दिन बाद ही फांसी हो सकेगी।
