नौ भाई एक सा​थ हुए भूमाफिया घोषित, एक भाई ने बताया ये सच

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) दातागंज तहसील की ग्राम पंचायत सैजनी के मजरा काजीखेड़ा निवासी सात सगे भाइयों व उनके दो चचेरे भाइयों को भूमाफिया घोषित कर दिया है। इनके खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। इनमें एक की उम्र 85 साल है।

ग्राम पंचायत सैजनी के मजरा काजीखेड़ा के रामविलास की उम्र करीब 85 साल है। उनके छह और भाई भी हैं। पुलिस-प्रशासन ने उन सभी को भूमाफिया घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं, सभी के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। दूसरे भाई सुखराम के अनुसार पिछले साल 2019 में सातों भाइयों पर भूमाफिया की कार्रवाई ऐसे ही नहीं हुई। लेखपाल की गलत रिपोर्ट के कारण उन पर यह कार्रवाई की गई।

उनका कहना है कि उनके खेत के बराबर कुछ सरकारी जमीन खाली थी। अपने उपले ईधन वहां रख लिया करते थे। जब उनसे कहा गया तो उन्होंने खाली कर दी लेकिन लेखपाल ने उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट लगा दी। भूमाफिया घोषित करने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर और गुंडा एक्ट भी लगा दिया गया।

सभी भाई कार्रवाई को लेकर परेशान हैं। तब से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में एसडीएम दातागंज केबी सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। जांच कराकर सच्चाई पता की जाएगी। आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है तो न्याय दिलाया जाएगा। बरेली पुलिस-प्रशासन ने दातागंज तहसील की ग्राम पंचायत सैजनी के मजरा काजीखेड़ा निवासी सात सगे भाइयों व उनके दो चचेरे भाइयों को भूमाफिया घोषित कर दिया है। इनके खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। इनमें एक की उम्र 85 साल है।

ग्राम पंचायत सैजनी के मजरा काजीखेड़ा के रामविलास की उम्र करीब 85 साल है। उनके छह और भाई भी हैं। पुलिस-प्रशासन ने उन सभी को भूमाफिया घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं, सभी के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। दूसरे भाई सुखराम के अनुसार पिछले साल 2019 में सातों भाइयों पर भूमाफिया की कार्रवाई ऐसे ही नहीं हुई। लेखपाल की गलत रिपोर्ट के कारण उन पर यह कार्रवाई की गई।

उनका कहना है कि उनके खेत के बराबर कुछ सरकारी जमीन खाली थी। अपने उपले ईधन वहां रख लिया करते थे। जब उनसे कहा गया तो उन्होंने खाली कर दी लेकिन लेखपाल ने उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट लगा दी। भूमाफिया घोषित करने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर और गुंडा एक्ट भी लगा दिया गया। सभी भाई कार्रवाई को लेकर परेशान हैं। तब से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में एसडीएम दातागंज केबी सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। जांच कराकर सच्चाई पता की जाएगी। आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है तो न्याय दिलाया जाएगा।