लखनऊ (www.arya-tv.com) शुक्रवार रात करीब 11ः45 बजे हैं। आलमबाग निवासी हरदीप सिंह अपनी बेटी को स्कूटी पर बिठाकर राजभवन मार्ग से गोमतीनगर से लौट रहे थे। हजरतगंज चौराहे से उन्हें चारबाग जाने के लिए मुड़ना था।
पर लेफ्ट टर्न पर विधानसभा मार्ग बंद होने के कारण वह एकाएक ब्रेक मारते हुए लड़खड़ा जाते हैं। कुछ संभलने के बाद उन्होंने यहां पर रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से पूछा कि क्यों भई ये बैरीकेडिंग क्यों लगी है। कुछ हुआ है।
इस बीच अशोक मार्ग से कार आ रहे ऐशबाग निवासी एवं भारतेंदु नाट्य एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल श्रीवास्तव ने भी एकाएक बैरीकेडिंग देखकर अपनी कार रोक दी। वह परिवार के साथ थे और गोखले मार्ग से एक शादी से लौट रहे थे।
गोमतीनगर से आ रहे बाइक सवार दीपक भाटी भी रुके वह अपने रिश्तेदार को चारबाग छोड़ने जा रहे थे। इसी प्रकार गोमतीनगर के हिमांशु व कई अन्य लोग गए। सभी को चारबाग की ओर जाना था। सभी का पुलिस कर्मियों से एक ही प्रश्न था कि रास्ता क्यों बंद है।