CSR फंड दिलाने के नाम पर NGO से ठगी, खाते से उड़ाए 1.31 करोड़, संस्था के सचिव ने दर्ज करायी रिपोर्ट

# ## National

सीएसआर फंड दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने रजिस्टर्ड एनजीओ के खाते से 1.31 करोड़ रुपये उड़ा लिए। संस्था के सचिव बृजेश तिवारी और चेयरमैन प्रमेन्द्र कुमार उपाध्याय को जाल में फंसाकर बैंक खाते की यूजर आईडी, पासवर्ड, चेकबुक और रजिस्टर्ड सिम ली गई। इसके बाद रकम विभिन्न खातों और वॉलेट में ट्रांसफर कर आरोपी फरार हो गए। गोमतीनगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विशालखंड-1 स्थित दिशा मानव कल्याण एवं उत्थान समिति वर्ष 2010 से हैंडीक्राफ्ट, पर्यावरण और स्किल डेवलपमेंट सहित कई क्षेत्रों में कार्य कर रही है। आरोपी अमरीष मिश्रा, डीपी यादव, राज पांडेय और मो. मास ने 12 सितंबर को कॉल कर संपर्क किया और फंड दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद वे लखनऊ आए और होटल में रुके। आरोपियों ने फंड के लिए 10 प्रतिशत फीस बताई और बैंक खाते के सभी दस्तावेज मांग लिए।

14 से 18 सितंबर तक आरोपियों ने होटल में ठहरकर फंड ट्रांसफर करने का भरोसा दिया, लेकिन 19 सितंबर को मौके का फायदा लेकर फरार हो गए। 15 से 19 सितंबर के बीच एनजीओ के खाते से 1,31,83,715 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। 21 सितंबर को खाता साइबर फ्रॉड के चलते फ्रीज कर दिया गया और करीब 45 लाख रुपये पर लियन भी लगा। सचिव बृजेश तिवारी ने गोमतीनगर थाने में चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।