- नेक्स्ट डिजिटल ने वित्त वर्ष 20 के शानदार परिणामों की घोषणा की
(www.arya-tv.com)नेक्स्ट डिजिटल ने 31 मार्च, 2020 को समाप्ते वर्ष के परिणामों की आज घोषणा की। कंपनी ने अपनी मीडिया अनुषंगी, आईएमसीएल के जरिए अपने मीडिया बिजनेस के दमदार प्रदर्शन के चलते सभी वित्तीेय एवं व्यावसायिक मानकों के आधार पर शानदार प्रदर्शन किया। समेकित आधार पर, वित्ता वर्ष 19 के मुकाबले राजस्वा में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 704.62 करोड़ से बढ़कर 1,162.10 करोड़ हो गया, इसका परिचालन एबिटा पिछले वित्त वर्ष के 72.61 करोड़ के नुकसान के मुकाबले काफी बढ़कर 218.01 करोड़ हो गया। नेक्स्ट डिजिटल ने अपने पीएटी (कर-पश्चात मुनाफा) में भी शानदार टर्नअराउंड दर्ज कराया और इसमें वित्त वर्ष19 के 303.43 करोड़ के नुकसान के बजाये 110.05 करोड़ का मुनाफा हुआ। बोर्ड ऑफ डाइरेक्टनर्स ने आज प्रति इक्विटी शेयर 10 अंकित मूल्य के 50 प्रतिशत लाभांश की संस्तुति की, जो प्रति शेयर 5 रु. होता है।
इसके शानदार प्रदर्शन में इसके मीडिया बिजनेस, आईएमसीएल का महत्वुपूर्ण योगदान है। आईएमसील, भारत का एक प्रीमियर एकीकृत डिजिटल प्लेएटफॉर्म है, जो डिजिटल केबल, सैटेलाइट व ब्रॉडबैंड पर सेवाएं उपलब्धय कराता है। इस मीडिया बिजनेस ने शानदार कारोबारी प्रदर्शन के दम पर पिछली चार तिमाहियों में लगातार मुनाफा दर्ज कराया है। पांच मिलियन से अधिक उपभोक्तार आधार वाली डिजिटल प्लेलटफॉर्म्स कंपनीय डिजिटल केबल और भारत के एकमात्र हेडएंड-इन-द-स्कालई प्लेडटफॉर्म के जरिए देश के 1,500 से अधिक शहरों तक पहुंच चुका है। सैटेलाइट-आधारित हिट्स टेक्नो लॉजी, दूरदराज के क्षेत्रों जैसे लद्दाख, कारगिल, सुदूर उत्तर-पूर्व और अंडमान, निकोबार व लक्षद्वीप द्वीप समूहों सहित पूरे भारत में लोकल केबल ऑपरेटर्स (एलसीओ) व उनके ग्राहकों को सपोर्ट करता है। सी-बैंड का उपयोग करने वाली, यह तकनीक बारिश या खराब मौसम से प्रभावित नहीं होती है और इन क्षेत्रों के ग्राहक निर्बाध तरीके से डिजिटल सेवाओं को लाभ लेते रह सकेंगे।