(www.arya-tv.com) शादी के समय पर पति-पत्नी सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाते हैं लेकिन आगरा में छोटी छोटी सी बातों पर रिश्ता खराब हो रहा है. एक अनोखा मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा, जहां पर एक पति अपनी पत्नी पर नशे से मंजन करने से परेशान है. नशे का मंजन छुड़वाने के लिए पति ने पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में मामला ट्रांसफर कर दिया.
आगरा के सदर क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी मार्च 2024 में हुई थी. शादी के बाद जब पत्नी अपनी ससुराल पहुंची तो एक दिन पत्नी को उसके पति ने नशे का मंजन करते हुए पकड़ लिया. पति ने पहले नशे का मंजन नहीं करने के लिए पत्नी को कहा लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे. पति के कहने के बाद भी पत्नी ने नशे के मंजन का इस्तेमाल करना बंद नहीं किया तो पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया.अब काउंसलर्स ने पति और पत्नी दोनों को बुलाया, जहां पर दोनों ही एकदूसरे पर आरोप लगाए. पत्नी का कहना है कि शादी के दो महीने बाद ही पति के उसको मायके में छोड़ दिया है. फिलहाल काउंसलर्स ने दोनों को अगली तारीख दी है. अगली तारीख पर फिर से समझाया जाएगा.
साथ रखने के लिए पति ने रखी सिर्फ एक शर्त
काउंसलर ने बताया कि शादी के दो महीने बाद ही पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आ गई. पति नई दुल्हन को मायके छोड़ आया और साथ में नहीं रख रहा है. उसकी सिर्फ एक ही शर्त है कि पत्नी नशे का मंजन छोड़ दे. जब तक वह नशे का मंजन नहीं छोड़ेगी, तब तक वह उसे घर नहीं ले जाएगा. काउंसलिंग ने भी नई नवेली दुल्हन को समझाने का प्रयास किया गया है. वहीं दुल्हन अपनी आदत छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.