कहां गई मां की ममता? 2 दिन पहले जन्मी बच्ची झाड़ियों में फैंकी, राहगीर ने बचाया

# ## National

(www.arya-tv.com)हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक निर्दयी मां अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियां में फेंक कर चली गई. वहां से गुजरने वाले राहगीर ने जैसे ही बच्चे की रोने की आवाज सुनी और उसने देखा की झाड़ियां में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली. उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बल्लभगढ़ महिला थाना की प्रभारी गीता ने तुरंत बच्ची को झाड़ियां से निकलकर सिविल अस्पताल फरीदाबाद भिजवा दिया है तो वहीं बच्चों के परिजनों की जांच मेंपुलिस जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, एक-दो दिन पहले ही बच्ची को जन्म दिया गया है.  फरीदाबाद से यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी एक नवजात शिशु को उसकी निर्दय मां जन्म देते ही झाड़ियां में फेंक गई थी. जहां उसे भी रागिरा की मदद से पुलिस ने सिविल अस्पताल भिजवाया था. वहीं ऐसा ही मामला बल्लभगढ़ के मलेरना रोड से सामने आया है.

आज सुबह राहगीर ने झाड़ियां से एक बच्ची की रोने की आवाज सुनी. राहगीर ने देखा कि एक नवजात बच्ची ठंड में झाड़ियां में पड़ी हुई है तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची महिला थाना प्रभारी गीता ने तुरंत बच्ची को झाड़ियां से बाहर निकाला और कंबल में लपेटकर उसे इलाज के लिए सकुशल सिविल अस्पताल भेज दिया है.