(www.arya-tv.com) न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न एक दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अर्डर्न ने पिछले साल जून में नीव को जन्म दिया था वह पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली दुनिया की दूसरी प्रधानमंत्री है।
दो साल पूरे होने पर जेसिन्डा जेसिंडा अर्डर्न एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में अर्डन अपनी सरकार की उपलब्धियां बता रही हैं!
दो मिनट के इस वीडियो के लिए अर्डन को यह चैलेंज उनकी टीम की ओर से ही दिया गया था।
इस दो मिनट की वीडियों में जेसिन्डा ने बतारया की उनकी सरकार ने दो साल में 92 हजार नौकरियों दीं है, और 2200 स्टेट हाउसेज बनाए है, प्रदूषण और कैंसर से बचने के लिए जीरो कार्वनल बिल सदन में लाए, हाइवेज को लोंगो के लिए और भी सुरक्षित बनाया, जेलों में कैदियों की संख्या कम हुई है, अन्त में कहां की मैं इतनी उपलब्धियां बता रही हूं इससे भी कई ज्यादा हैं। इसके अलावा भी उन्होंने काई सारी उपलब्धियां के बारें में बताया।