कमल हासन का मोदी से सवाल- कोरोना से लोगों की नौकरियां जा रहीं, नई संसद की क्या जरूरत?

National

(www.arya-tv.com)नए संसद भवन के भूमिपूजन के 2 दिन बाद तमिल एक्टर-डायरेक्टर कमल हासन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब देश कोरोना से जूझ रहा है। महामारी की वजह से लोगों की नौकरियां जा रही हैं, ऐसे में नए संसद भवन की क्या जरूरत? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जब कोरोना की वजह से आधा देश भूखा है और उनकी नौकरियां जा रही हैं, तो फिर हजार करोड़ की नई संसद क्यों? जब चीन की दीवार बनाने के दौरान हजारों लोगों की जान गई थीं, तब शासकों ने कहा था कि यह लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी था। आप किसकी रक्षा के लिए हजार करोड़ की संसद बना रहे हैं। चुने गए सम्माननीय प्रधानमंत्री कृपया जवाब दें।’

2018 में बनाई थी पार्टी
हासन ने एक्टर के तौर पर काफी नाम कमाया। फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर रहे। हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 2018 में अपनी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम बनाई। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी, लेकिन उन्हें करीब 4% वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव पर फोकस
हासन की पार्टी का फोकस 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। जल्दी वे मदुरई से अपने पहले चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं, तमिलनाडु में भाजपा और AIMDK मिलकर चुनाव लड़ेंगी।