(www.arya-tv.com) कानपुर: आईआईटी कानपुर ने बेटियों को शिक्षा में आगे बढ़ाने और प्रोत्साहन करने के लिए एक नई पहल की है. इस बार शुरू होने जा रहे सत्र 2024-26 के एमबीए कोर्स में छात्राओं को आवेदन करने पर एप्लीकेशन फीस नहीं देना पड़ेगा, आईआईटी कानपुर ने पहली बार बेटियों को यह सौगात राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दिया था . जिन छात्राओं को आईआईटी कानपुर से एमबीए करना है वह आईआईटी कानपुर की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं.
आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. आईआईटी में सत्र 2024-26 के लिए एमबीए कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. लेकिन इस बार इस शुल्क से लड़कियों को छूट दी गई है.
100 प्रतिशत है प्लेसमेंट
अब बड़ी संख्या में बीटेक करने के बाद छात्र-छात्राएं अच्छे रोजगार के लिए एमबीए कोर्स भी करते हैं. ऐसे में आईआईटी कानपुर एमबीए करने के लिए एक सबसे अच्छा स्थान है. जिस वजह से लगातार बीते कुछ सालों में आईआईटी में एमबीए कोर्स में दाखिले बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं प्लेसमेंट की बात की जाए तो इसका प्लेसमेंट भी 100 फ़ीसदी है.