(www.arya-tv.com)चीनी रियलमी कंपनी इस साल की शुरुआत में ही रियलमी बैंड को लॉन्च कर दिया था। इस फिटनेस ट्रैकर बैंड में शुरुआत से ही कुछ सॉफ्टवेयर आधारित फीचर्स की कमी नजर आई थी, जिसे कंपनी ने अपडेट की मदद से दूर कर दी है। फिटनेस बैंड के लिए जारी किया गया अप़डेट वेदर इंफो, फाइंड माय फोन जैसी फीचर्स उपलब्ध कराएगी। अपडेट के बाद आपको रियलमी बैंड में बेहतर यूजर इंटरफेस, ऑप्टिमाइज्ड हार्ट रेट सेंसर और डेटा सिंक स्पीड भी मिलेगी।
Realme Band में कैपेसिटिव बटन के साथ 0.96 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में कॉल्स, नोटिफिकशन्स, मेसेजेस, रिमाइंडर्स के साथ ही थर्ड पार्टी एप के नोटिफिकेशन मिल जाते हैं। बैंड में आपको 5 वॉच फेस मिलते हैं। बैंड अट्रैक्टिव लगे इसके लिए कंपनी समय-समय पर नए फेस डिजाइन लाती रहती है।
रियलमी बैंड में दिया गया हार्ट रेट सेंसर यूजर की पल्स को नापता है। वॉच बैंड को हटाने के बाद आपको इसमें चार्जिंग कनेक्टर दिखेगा। इसे यूएसबी टाइप-A पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। बैंड को चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैंड की बैटरी 10 दिन तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में इसे आपको महीने में सिर्फ तीन बार ही चार्ज करना होगा। रियलमी का यह बैंड की एक और खास बात है कि यह IP68 रेटिंग के साथ आता है जो इसे काफी हद तक पानी और धूल से बचाता है।