(www.arya-tv.com) अब अलग दिखेगा व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से फेसबुल, अन्य सोशल मीडिया एप जैसे व्टासएप, इंस्टाग्राम और अन्य एप्स से अलग दिखेगा।
टेक कंपनी फेसबुक अपने सब-ब्रांड इंस्टाग्राम व्हाट्सएप् जैसे एप् अलग दिखने के लिए फेसबुक ने अपने लोगों में बदलाव किया है।
कंपनी में फेसबुक एपए मैसेंजरए इंस्टाग्रामए व्हाट्सएपए ओकुलसए वर्कप्लेसए पोर्टल और कैलिब्रा ;डिजिटल करेंसी लिब्रा प्रोजेक्टद्ध हैं. आने वाले सप्ताहों में फेसबुक अपनी नई वेबसाइट के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग मैटेरियल्स में नए ब्रांड का उपयोग करने लगेगा !
कंपनी का नया लोगो बाद में कंपनी को उसके प्रमुख सोशल मीडिया फेसबुक एप से अंतर दिखाएगाए जिसकी अपनी ब्रांडिंग बनी रहेगीण् इस बारे में बोलते हुए कंपनी के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर एंटोनियो लूसियो ने सोमवार को एक बयान में कहा ब्रांडिंग स्पष्टता के लिए तैयार की गई और इससे कंपनी और एप में विजुअल अंतर पैदा करने के लिए कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटलाइजेशन का उपयोग किया जाता है !
कंपनी में फेसबुक एप मैसेंजरए इंस्टाग्रामए व्हाट्सएपए ओकुलसए वर्कप्लेसए पोर्टल और कैलिब्रा डिजिटल करेंसी लिब्रा प्रोजेक्टद्ध हैं. आने वाले सप्ताहों में फेसबुक अपनी नई वेबसाइट के साथ.साथ अपने प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग मैटेरियल्स में नए ब्रांड का उपयोग करने लगेगा !