आर्य टीवी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 2 की घोषणा के दौरान कहा था कि 20 अप्रैल से देशवासियों को कुछ छूट दी जाएंगी। इसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी छूट नहीं देनी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मुझे नहीं लगता है कि छूट मिलनी चाहिए। अभी केसेस कम जरूर हुए हैं पर छूट नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के दिल्ली में 1893 पॉजिटिव केस हैं। कुल 43 डेथ हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि रैपिड टेस्ट का परिक्षण शुरू होने वाला है। 42 हजार किट हमें मिली हैं।
जहांगीरपुरी में कोरोना चेन पर उन्होंने कहा कि लोग अगर लॉकडाउन का पालन करेंगे तो इससे अभी भी बच सकेंगे। दिल्ली में डॉक्टर्स की संख्या कम है। हम कोशिश कर रहे हैं सबको सुविधाएं मिलें।