दिल्ली में कुछ ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ, कुल मरीजों में 71 फीसदी जमाती

## National UP

​नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार भले ही लगातार दावा कर रही हो की हम कोरोना से जल्द ही जंग जीत लेंगे, लेकिन दिल्ली के आंकड़े उनके दावों से बिल्कुल अलग हैं। दिल्ली में कोरोना के 1500 से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। 55 इलाके कंटेंटमेंट जोन घोषित हो चुके हैं।

​​दिल्ली में अभी भी तब्लीगी तमात के लोग घरों से बाहर नहीं आ रहे यह चिंता का विषय है। हालांकि केजरवाल सरकार ने कहा है कि जमाती घरों से बाहर आएं

दिल्ली में कुछ इस तरह कोरोना का ग्राफ बढ़ा है।