नई दिल्ली।(www.arya-tv.c0m) दिल्ली के विहार थाना वेस्ट इलाके में गुरूवार की सुवह बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने से बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया है। मलबे से 6 लोगों को निकाल किया गया है, बताया जा रहा है कि इसमें अभी भी कुछ लोगों की दबेे होने कि असंका है। मलबे को हटाने गये दमकलकर्मी भी घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, मौके पर एनडीआरएफ औऱ फायर बचाव दल मौजूद है।
दमकलकर्मीयों ने आग की लपटों से घिरि फैक्टरी से 6 लोगों को निकाला जा चुका है मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इमारत के मलबे में और भी लोगें की फंसे होने की संभावना जताई जा रही है धू—धू करके इमारत से आग की लपटें निकल रही है। एडिशनल डीसीपी बाहरी दिल्ली राजेंद्र सागर ने बताया कि इस हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए, जिनमें 13 दमकल कर्मी हैं।
आग के बाद हुए धमाके से इमारत का पिछला हिस्सा ढहा है, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और बचाव व राहत का काम जारी है। जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में जिस फैक्टरी में आग लगी है, वह बैटरी बनाने की फैक्टरी है।। बैटरी में धमाकों के चलते आग तेजी से फैली और इमारत का कुछ हिस्सा भी गिरा है और इसी के नीचे कुछ लोग दबे हुए हैं।
