(www.arya-tv.com) लखनऊ कोविड वैक्सीन लगाए जाने की तैयारियां शुरू होने के बीच मरीजों की संख्या का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। छह माह बाद रविवार को लगातार दूसरे दिन एक दिन में मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 140 से कम सिर्फ 134 रही है। जबकि दो मरीजों की वायरस ने जान ले ली। इससे पहले शनिवार को भी केवल 137 मरीज पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को विभिन्न अस्पतालों व होम आइसोलेशन से 208 रोगियों को संक्रमण मुक्त घोषित किया।
जबकि सर्विलांस एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7039 लोगों के नमूने लिए। राजधानी में महीनों से गोमती नगर और इंदिरा नगर में नए कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या लगातार टॉप पर बनी हुई है। रविवार को भी गोमती नगर में सबसे अधिक 19 व इंदिरा नगर में 11 मरीज पाए गए। इसके अतिरिक्त मडिय़ांव और तालकटोरा में 10.10 व रायबरेली रोड पर 11 पॉजिटिव मरीज पाए गए।
जबकि अन्य इलाकों में मिले नए संक्रमित मरीजों की संख्या 10 से कम रही। नए संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि अब होम आइसोलेशन में रह रहे सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1400 से भी कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को सक्रिय होम आइसोलेशन में कुल रोगियों की संख्या सिर्फ 1369 दर्ज की गई। जबकि अब तक 58 हजार से ज्यादा रोगी होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो चुके हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 28 रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया। जबकिए 31 अन्य को भी एंबुलेंस का आवंटन किया गया थाए लेकिन उन्होंने आखिर में होम आइसोलेशन में रहने का अनुरोध किया।