भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF के जवानों ने कर दिया ढेर

# ## National

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से बुरी तरह पिटने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बॉर्डर पर घुसपैठ करने की उसकी कोशिशें अभी भी जारी हैं. ताजा घटनाक्रम में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए ने गुजरात के बनासकांठा में शुक्रवार (23 मई, 2025) की रात को भारत में घुसने की कोशिश की लेकिन बीएसएफ के जवानों ने इसे नाकाम कर दिया और उसे मार गिराया.

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए बीएसएफ ने शनिवार (24 मई, 2025) को बताया कि बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा. उन्होंने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा, जिसकी वजह से उन्हें गोली चलानी पड़ी. घुसपैठिए को मौके पर ही मार गिराया गया.