Netflix ने भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान पेश कर दिया है। Netflix ने मोबाइल यूजर्स के लिए मासिक प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 199 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को एसडी क्वालिटी मिलेगी और एक ही स्क्रीन पर इसका इस्तेमाल हो सकेगा।

दूसरे शब्दों में कहें तो 199 रुपये वाले प्लान के तहत एक ही फोन पर Netflix इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने इस प्लान का नाम गो-मोबाइल रखा है। इस मोबाइल प्लान का इस्तेमाल स्मार्टफोन और टैबलेट पर किया जा सकेगा।
साथ ही आपको बता दें कि आप इस प्लान के तहत कास्ट स्क्रीन करके टीवी पर वीडियो नहीं देख पाएंगे। नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार और अमेजन प्राइम वीडियो का अब कड़ा मुकाबला होगा, क्योंकि अमेजन प्राइम 129 रुपये की मासिक कीमत पर और हॉट स्टार 199 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
बता दें कि पिछले सप्ताह ही नेटफ्लिक्स ने अपने एक बयान में कहा था कि कंपनी ने पिछले कई महीनों की टेस्टिंग के बाद मोबाइल यूजर्स के लिए कम कीमत वाले प्लान पेश करने का फैसला लिया है जिसका फायदा भारत के लाखों यूजर्स को होगा।
गौरतलब है कि सैक्रेड गेम्स सीजन-2 15 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इसके अलावा भी नेटफ्लिक्स पर कई शो कतार में हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले महीने तक मोबाइल यूजर्स के लिए अपने सस्ते प्लान लॉन्च करेगी।