(www.arya-tv.com)कौन बनेगा करोड़पति को सीजन का चौथा करोड़पति मिल गया है। शो के नए प्रोमो में इसका खुलासा किया गया है कि डॉ. नेहा शाह शो की चौथी करोड़पति बनी हैं। नेहा चौथी महिला कंटेस्टेंट हैं, जो करोड़पति बनी हैं। उनसे पहले टीचर अनुपा दास, कम्युनिकेशन मैनेजर नाजिया नसीम, IPS अफसर मोहिता शर्मा इस शो पर एक करोड़ जीत चुकी हैं।
बिग बी ने किया प्रोमो में अनाउंस
अगले हफ्ते टेलीकास्ट होने वाले शो के प्रोमो में नेहा शाह अमिताभ बच्चन के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आप एक करोड़ पर फोकस करिए। जल्द ही अमिताभ अपनी जानी-पहचानी आवाज में अनाउंस करते हैं -“एक करोड़’। बिग बी के अनाउंसमेंट के बाद नेहा उन्हें फ्लाइंग किस करती और LOVE YOU कहती नजर आती हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किए मजेदार पल
नेहा के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि रोमांटिक एंगल चल रहा है हमारा और उनका। यह प्रोमो सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है। इस प्रोमो में नेहा शाह 7 करोड़ के जैकपॉट प्रश्न की तरफ बढ़ती दिखाई गई हैं। इसमें सोनी टीवी ने लिखा है कि कंटेस्टेंट नेहा शाह और अमिताभ बच्चन ने कुछ हल्के-फुल्के मोमेंट शेयर किए हैं।