(www.arya-tv.com) मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. डीसी श्रीवास्तव को जमीन दिलाने के नाम पर शातिरों ने लाखों रुपये की ठगी की है। उन्होंने जार्जटाउन थाने में महिला समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसी तरह दरियाबाद के एक व्यापारी से प्रॉपर्टी डीलर बनकर दो लोगों ने लाखों रुपये हड़प लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने जार्जटाउन थाने में औद्योगिक क्षेत्र के संतोष द्विवेदी, अनिल टंडन एवं उनकी पत्नी अर्चना टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी करके 11 लाख रुपये हड़पने की एफआईआर दर्ज कराई है। बताया कि कुछ समय पहले संतोष द्विवेदी एसआरएन में भर्ती था। उसकी हालत गंभीर थी। इलाज के बाद वह जब ठीक हुआ तो मिलने पहुंचा और बताया कि वह प्रॉपर्टी का धंधा करता है। कई डॉक्टर को जमीन दिला चुका है। उसने टैगोर टाउन में फीनिक्स हॉस्पिटल के पास एक जमीन दिखाई। बताया कि अनिल टंडन और उनकी पत्नी अर्चना टंडन की जमीन है। दोनों से मुलाकात हुई। सौदा तय हो गया। 11 लाख रुपये डॉक्टर ने एडवांस दे दिया। लेकिन रुपये मिलने के बाद से शातिर फरार हो गए। उनसे संपर्क नहीं हो सका।
इसी तरह दरियाबाद के रंजीत साहू को प्रॉपर्टी डीलर बनकर सागर और सनी सोनकर ने जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए। अब रुपये मांगने पर धमका रहे हैं। रंजीत ने अतरसुइया थाने में दोनों के खिलाफ ठगी व धमकाने की एफआईआर दर्ज कराई है।
