(www.arya-tv.com) आर्यन खान ड्रग्स मामले में अनन्या पांडे से एनसीबी के अधिकारिक समीर वानखेड़े से लगातार पूछताछ करने में लगे हैं। पूछताछ में एनसीबी के अन्य अधिकारी वीवी सिंह और एक महिला अफसर भी शामिल है। इसके पहले यह खबर भी आई है कि एनडीपीएस कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की हिरासत 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है।
अनन्या पांडे बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता चंकी पांडे की बेटी है। इसके अलावा वह फिल्म एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में एक एक्ट्रेस का नाम आने के बाद पूछताछ के लिए बुलाया है।
एनसीबी के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘जांच चल रही है। जब एनसीबी के अधिकारी किसी व्यक्ति या जगह पर पूछताछ के लिए जाते हैं। इसका मतलब यह नहीं होता कि व्यक्ति दोषी है या मामले की पूछताछ चल रही हैl प्रोसिजर से जुड़ी कई बातें को फॉलो करना पड़ता है। गौरतलब है कि एनसीबी के ऑफिसर शाहरुख खान के बांद्रा स्थित घर पर भी नजर आए थे। आर्यन खान शाह रुख खान के बेटे है।