(www.arya-tv.com) नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलेरिटी मिलने से पहले बहुत सारे छोटे-मोटे रोल प्ले किए, जिनमें से कई फिल्मों के लिए शायद उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया गया। ऐसी ही एक फिल्म थी ‘शूल’, जिसका निर्देशन ईश्वर निवास ने किया था। 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में नवाज ने वेटर का रोल प्ले किया था और उन्हें इसके पैसे भी नहीं दिए गए थे। फिल्म में रवीना टंडन और मनोज बाजपेयी ने लीड रोल प्ले किए थे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में बताया कि फिल्म में उन्हें वेटर का रोल करने के लिए 2500 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन बाद में नवाज को पैसे नहीं दिए गए। एक्टर ने अपने पैसों के लिए प्रोड्क्शन ऑफिस के 6-7 महीने तक लगातार चक्कर लगाए। जब उन्हें इसके बाद भी पैसे नहीं मिले तो एक्टर ने पैसे निकालने का एक शातिर तरीका निकाला।
रोल के लिए 2500 रुपए देने के वादा किया था
नवाज ने मीडिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा, मैंने कई फिल्मों के छोटे रोल प्ले किए थे। इनमें से बहुत से रोल्स के बारे में तो मैं लोगों को बताता भी नहीं हूं कि मैं इन फिल्मों में हूं। मुझे जिंदगी चलाने के लिए पैसे की जरूरत थी। मैंने शूल फिल्म में रवीना टंडन और मनोज बाजपेयी से ऑर्डर लेने वाले वेटर का रोल प्ले किया था। मुझे इस रोल के लिए 2500 रुपए देने का कहा था, लेकिन वो पैसे मुझे कभी नहीं दिए गए। ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ, लेकिन ये वाला इंसिडेंट मुझे याद है।”
इस तरह निकाले नवाज ने अपने पैसे
नवाज ने आगे कहा, “मैंने ढ़ाई हजार रुपए के लिए 6-7 महीनों तक ऑफिस के चक्कर काटे। पैसे नहीं मिले, लेकिन खाना मिल जाता था। मैंने बाद में क्या चालाकी की, मैं उनके ऑफिस खाने के टाइम पर पहुंचता था। तो वो मेरी हालत देखकर बोलते थे ‘खाना खाएगा?’ मैंने कहा-‘हां’, तो उन्होंने बोला, ‘पैसे तो नहीं मिलेंगे पर तू खाना खा ले आजा।’ तो मैंने ऐसे एक-ढेड़ महीने तक खाना खाया, तो मेरे पैसे बराबर हो गए।”
‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे नवाज
नवाजुद्दीन अपकमिंग फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे, फिल्म में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल प्ले किया है। अहमद खान की निर्देशित फिल्म 2014 में आई ‘हीरोपंती’ की सीक्वल है। नवाज ने फिल्म में लैला नाम के क्रिमिनल का रोल प्ले किया है। यह फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।