Navratri 2023: नवरात्रों में माता की इन 4 मूर्तियों की विशेष डिमांड, जानें फर्क और कीमत

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुरः नवरात्र में हर कोई अपने घर में मां दुर्गा को आराध्या मन कर पूजा पाठ करता है. वहीं शहर में भी कई जगह मां दुर्गा की पूजा पाठ की जाती है और उनकी प्रतिमा बैठाई जाती है. लेकिन शहर में भी मां दुर्गा के प्रतिमा बैठने के लिए लोगों की अलग-अलग डिमांड होती है. लोग अपने आस्था और श्रद्धा के अनुसार मां की अलग-अलग प्रतिमा का पूजा पाठ करते हैं. कुछ लोग बंगाली मूर्ति की डिमांड करते हैं तो कुछ लोग नटराज. इसी प्रकार लगभग चार तरह की मूर्तियों का डिमांड सबसे ज्यादा होता है, जिसे कारीगर तैयार करते हैं.

नवरात्र में हर ओर मां दुर्गा की पूजा होती है और उनके प्रतिमा बैठाई जाती है. वही शहर के पुराने मूर्तिकार मनीष पाल बताते हैं कि नवरात्र में मां के चार तरह की मूर्तियों की डिमांड आती है. जो बेहद खास होती है. इसमें बांग्ला, आर्ट बांग्ला, नटराज और मिनी नटराज मूर्तियों की सबसे ज्यादा डिमांड होती है.

मूर्तियों के बनाने का तरीका
लोग अपने पसंद के हिसाब से और आराध्या के अनुसार इन मूर्तियों की का आर्डर देते हैं, फिर उन्हें बनाया जाता है. कई लोग एल्बम के आकार के हिसाब से भी मूर्तियों का आर्डर देते हैं, उसे भी यह लोग बना देते हैं. लेकिन खास करके इन चार तरह की मूर्तियों में काफी फर्क होता है. साथ ही इन्हे बनाने का तरीका भी बेहद खास होता है.

क्या होता है मूर्तियों में फर्क ?
नवरात्र में इन चार तरह की मूर्तियों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है. इसमें काफी फर्क होता है मूर्तिकार मनीष पाल बताते हैं कि उनके पास ऑर्डर बंगाल और आर्ट बांग्ला मूर्ति के ज्यादा होते हैं. इन मूर्तियों में मां की आंख लंबी होती है साथ ही इन मूर्तियों के मुकुट पर सबसे ज्यादा सजावट किया जाता है.

इतनी है इन मूर्तियों की कीमत ?
वही नटराज और मिनी नटराज की मूर्तियों पर भी खास ध्यान दिया जाता है. नटराज की मूर्तियों पर पूरी सजावट साड़ी से गहने तक की मिट्टी से की जाती है. जबकि मिनी नटराज में मूर्तियों की सजावट दुल्हन की तरह ऊपर से नीचे तक साड़ी और चूड़ियों से होती है. वही यह मूर्तिया 3 हजार से लेकर 25 हजार तक होती है.