प्रदेश में 25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “माई इंडिया, माई वोट” निर्धारित की गई है। इस अवसर पर प्रदेशभर के स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को बताया कि विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में वाद-विवाद, परिचर्चा, निबंध लेखन, चित्रकला, गीत, नाटक (स्किट) जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिंदी एवं अंग्रेजी में राष्ट्रीय मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश है, ऐसे में आयोग के निर्देशानुसार 23 या 24 जनवरी को भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की फोटोग्राफ्स को #NVD2026 हैशटैग के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, मंडलायुक्तों, विभागाध्यक्षों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों का प्रभावी एवं समयबद्ध आयोजन सुनिश्चित करें।
