नेशनल पीजी में माइनर शोध प्रोजेक्ट पर 5 लाख मिलेगा फंड, 26 फरवरी को ‘लेटेंट टैलेंट हंट’ कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित

# ## Lucknow

नेशनल पीजी कॉलेज में नई शिक्षा नीति के तहत शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए मेजर और माइनर प्रोजेक्ट के फंड में वृद्धि की गई है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शोध और विकास सेल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें शोध व विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। नैक के नए मानकों के अनुरूप माइनर शोध प्रोजेक्ट के लिए कुल 5 लाख रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में माइनर प्रोजेक्ट के लिए केवल 3 लाख रुपये की व्यवस्था थी।

महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए मेजर और माइनर प्रोजेक्ट के शोध प्रस्ताव 16 जनवरी से आमंत्रित किए जाएंगे। प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके साथ ही शिक्षकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में प्रतिभाग करने के लिए यात्रा और पंजीकरण शुल्क के रूप में आर्थिक सहायता देने का भी निर्णय लिया गया है। छात्र-छात्राओं के नवाचार और रचनात्मक विचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 26 फरवरी को ‘लेटेंट टैलेंट हंट’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

शोध पत्रिकाओं की सदस्यता

बैठक में सभी विभागों के लिए आवश्यक शोध पत्रिकाओं और जर्नल्स की सदस्यता लेने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। चयनित शुल्कयुक्त जर्नल्स का भुगतान कॉलेज के खाते से किया जाएगा। इसके अलावा एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए महाविद्यालय द्वारा अपने डेटा के संग्रह पर भी जोर दिया जाएगा।