पाकिस्तान के नेशनल बैंक पर साइबर अटैक:(NBP) के डेटा और धन दोनों सुरक्षित

# ## International

www.arya-tv.com)पाकिस्तान के नेशनल बैंक (NBP) के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ है। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि हमले के बाद बैंक की कुछ सेवाएं रोक दी गई हैं। हालांकि बैंक के डेटा और धन दोनों सुरक्षित हैं। NBP के मुताबिक बैंक की साइबर सिक्योरिटी से जुड़े इस केस की जांच की जा रही है। बैंक ने यह भी बताया कि किसी और बैंक ने साइबर अटैक की घटना रिपोर्ट नहीं की है।

बैंक ने कहा कि वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बैंकिंग सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं। नेशनल बैंक ने कहा कि 29 अक्टूबर के आखिरी घंटों में और 30 अक्टूबर की सुबह बैंक के सर्वर पर साइबर अटैक डिटेक्ट किया गया। इसके बाद 40-50 लोकल और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स ने मिलकर सिस्टम को खतरे से बाहर निकाला।

सोमवार तक बैंक में काम शुरू 

आरिफ उस्मानी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट समेत तीन प्रोफेशनल कंपनियां सोमवार तक बैंक की सेवाओं को फिर से चालू करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार तक बैंक की सेवाओं को पूरी तरह चालू करना ही होगा। सरकार की तरफ से हम हर महीने की 1 तारीख को सैलरी भेजते हैं। 1 तारीख को सोमवार है, तो हर हाल में सोमवार तक बैंक में काम शुरू करना ही होगा।

उस्मानी ने यह भी बताया कि यह अटैक फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) पर हुए साइबर अटैक जैसा ही है। करीब ढाई महीने पहले FBR पर साइबर अटैक हुआ था और बैंक को उससे उबर पाने में करीब 2 हफ्ते लग गए थे।