NAT ने जारी किए CMAT और GPAT के परीक्षा परिणाम

Education

NTA CMAT / GPAT Exam Results 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने काॅमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2020 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपने परीक्षा परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट cmat.nat.nic.in और gpat.nta.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

ADVERTISING
आपको बता दें कि NTA द्वारा 28 जनवरी, 2020 को काॅमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) परीक्षा आयोजित कि गई थी। GPAT परीक्षा में करीब 50,747 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और वहीं CMAT परीक्षा में 74,486 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था।

जो उम्मीदवार CMAT सफल हुए हैं, वे प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे और जिन उम्मीदवारों ने GPAT परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे एम.फार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य होंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अपने परीक्षा परिणाम को देख सकते हैं।

NTA CMAT 2020 और GPAT 2020 परिणाम ऐसे करें डाउनलोड-
चरण 1 : सबसे पहले उम्मीदवार संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2 : होमपेज दिए गए CMAT 2020 और GPAT 2020 परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 : स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
चरण 4 : अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
चरण 5 : अभ्यर्थियों के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे, उसे डाउनलोड करें।
चरण 6 : उम्मीदवार एक प्रिंट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।