नरेंद्र सिंह तोमर ने जानिए किसानों से क्या की अपील

National

(www.arya-tv.com) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की है कि वे अपना आंदोलन खत्म करें और सरकार के साथ बातचीत की टेबल पर आएं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को अपने एक संबोधन में पंजाब के किसानों से अपना विरोध खत्म करने और तीन नए कृषि कानूनों पर गतिरोध को हल करने के लिए सरकार के साथ विचार-विमर्श करने के लिए बातचीत करने की अपील की है।

गौरतलब है कि कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर फिलहाल 40 किसान यूनियनों के साथ सरकार की वार्ता का नेतृत्व कर रहे हैं। तोमर ने उम्मीद जताई कि किसान इन तीनों कृषि कानूनों के के महत्व को समझेंगे और इस पर जारी गतिरोध को तोड़ने के लिए एक समाधान तक पहुंचने के लिए सरकार के साथ चर्चा करेंगे। यह कहते हुए कि पंजाब के किसानों के मन में कुछ गलतफहमी है कृषि मंत्री ने कहा कि मैं उनसे आग्रह करना चाहता हूं कि वे विरोध छोड़ दें और बातचीत के लिए आगे आएं। मुझे उम्मीद है कि किसान नए कानूनों के महत्व को समझेंगे और समाधान तक पहुंचेंगे।