आर्य टीवी डेस्क। रमजान महीने के पहले दिन की आज शुरुआत है। इसी बीच दुकानों के खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों के चेहरे पर खुशी है, हालांकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं।
कहीं न कहीं प्रधानमंत्री ने मुसलमानों को तोहफा दिया है। इससे न सिर्फ लोगों का व्यवसाय शुरू हुआ है बल्कि उनकी मुश्किलें भी कम हुई हैं।
देशभर में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं। 5063 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं वहीं 775 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
यूपी में संक्रमितों का आंकड़ा 1600 के पार हो गया है। वहीं 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 247 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।