ब्रुनेई के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, इस मुस्लिम देश की पहली यात्रा कितनी अहम

# ## National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना हो गए. किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला ब्रुनेई दौरा है. प्रधानमंत्री ब्रुनेई से चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे.

पीएम मोदी ऐसे वक्त ब्रुनेई जा रहे हैं, जब भारत और ब्रुनेई अपने कूटनीतिक संबंधों का 40 साल मना रहे हैं. ब्रुनेई में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या 14 हजार है और ब्रुनेई में डॉक्टरों और टीचर्स समुदाय में अच्छी खासी संख्या भारतीयों की है.

पीएम मोदी का ब्रुनेई दौरा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के हिसाब से अहम है. दोनों देश रक्षा सहयोग में संयुक्त वर्किंग ग्रुप स्थापित करना चाहते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी के दौरे के दौरान ऊर्जा संबंधों और अंतरिक्ष क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ने की भी संभावना है.

पीएम मोदी ने अपनी इस विदेश यात्रा को लेकर कहा, ‘मैं ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं. मैं सुलतान हाजी हसनल बोलकियाह और शाही परिवार के दूसरे सदस्यों से मिलूंगा. ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके.’