अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस बार भारत-अमेरिका के बीच कई तरह के समझौते होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इन सब के बीच ट्रंप ने ट्रेड डील की संभावना से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को वास्तव में बहुत पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल ट्रेड डील नहीं कर सकते और आगे इस पर विचार करेंगे।
न्यूज एंजेसी की खबरों के मुताबिक ट्रंप ने कहा, ‘हम इस बार भारत के साथ व्यापारिक समझौता नहीं कर सकते, लेकिन बाद में बड़ा समझौता हो सकता है।’ कैलिफोर्निया रवाना होने से पहले ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘भारत ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी को काफी पसंद करता हूं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे को लेकर बेहद उत्सुक दिख रहे हैं। इसके पहले ट्रंप ने वॉशिंगटन में अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वे अपने भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं जहां लाखों लोग उनका स्वागत करने को तैयार हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, ‘वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे दोस्त हैं, वे बेहद शानदार इंसान हैं। मैं भारत जाने के इंतजार में हूं, हम लोग इस महीने के अंत में भारत जा रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी।
