दबंग नारायण पर एक और जमीन कब्जाने की FIR दर्ज:टेनरी कब्जा कांड में भेजा गया था जेल

# ## Kanpur Zone

www.arya-tv.com)  बाबूपुरवा पुलिस ने दबंग नारायण सिंह भदौरिया के खिलाफ जमीन कब्जा करने की एक और एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन हड़पने के मामले में नारायण समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पिछले महीने जाजमऊ पुलिस ने शालीमार टेनरी जाजमऊ में गुंडों के साथ कब्जा करने पहुंचे नारायण को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। जमानत पर छूटने के बाद नारायण सिंह ने फिर से जमीन पर कब्जा करने का खेल शुरू कर दिया है।

नारायण गैंग ने दूसरे की जमीन बेच डाली
पनकी साइड नंबर-2 में रहने वाले राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया, “अजीतगंज बाबूपुरवा में उनकी पुश्तैनी जमीन है। उनके दादा की वसीयत से उनको जमीन मिली थी। नारायण भदौरिया और राकेश अवस्थी ने मिलकर फर्जीवाड़ा किया और जमीन अपनी बताकर दूसरे को बेच डाली।”

राजेंद्र की तहरीर पर बाबूपुरवा पुलिस ने मामले की जांच की, तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद बाबूपुरवा पुलिस ने सोमवार को राकेश अवस्थी, नारायण सिंह भदौरिया, चांद खां, मनोज अवस्थी, विद्यानंद पांडेय, अजमत उल्ला, छोटू, शमशाद, सरताज अली, प्रशांत सिंह और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों बनाने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

ऐसे किया फर्जीवाड़ा
राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया, “उनके दादा स्व. रामानंद गुप्ता ने 7 मार्च 1981 को अजीतगंज की संपत्ति मकान नंबर- 130/307 (2) की उन्हें वसीयत की थी। दबंग नारायण सिंह भदौरिया और राकेश अवस्थी ने जाली दस्तावेजों से संपत्ति को अपना बताते हुए दो लोगों को बेच दिया।”

उन्होंने आगे बताया, “मामले की जानकारी होने पर विरोध किया, तो हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह, मो. चांद खां उर्फ चांद पिस्टल, अजमत उल्ला पठान, छोटू समेत अन्य गुंडों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा दोबारा जमीन की तरफ मुड़कर देखा, तो हत्या कर देंगे।” इसके बाद पीड़ित ने मामले की पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की गई है।

सत्ता में साठगांठ से बच जाता है नारायण
दबंग नारायण भदौरिया भाजपा में पूर्व जिला मंत्री रहा है। हिस्ट्रीशीटर को पुलिस हिरासत से फरार कराने के मामले में नाम सामने आने के बाद उसे पार्टी से निकाल दिया गया। मगर, नारायण सिंह भदौरिया पार्टी के बड़े नेताओं को फंडिंग करके आज भी पार्टी में गहरी पैठ बनाए हुए है। सत्ता के संरक्षण के चलते वह हर बार बच जाता है। नारायण के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।

नारायण का राइट हैंड रॉकी यादव फरार
नारायण का दाहिना हाथ कहे जाना वाला रॉकी यादव फिलहाल फरार चल रहा है। नारायण और रॉकी ही गुंडों के साथ जाजमऊ में शालीमार टेनरी पर कब्जा करने पहुंचे थे। जाजमऊ थाने की पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मामले में नारायण सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। उसका साथी रॉकी यादव तब से फरार चल रहा है। नारायण के अन्य साथी अजय ठाकुर और विवेक निगम को किदवई नगर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है।