नाम बदला, बिजनौर जिले जाकर किया शारीरिक शोषण

National

 मालवा से निकली गेहूं की दो प्रजातियां, केंद्र सरकार ने लगाई गुहार  
मंदसौर।(www.arya-tv.com) जिले की सुवासरा थाना पुलिस ने यहां की दो लड़कियों को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुरा से मुक्त करवाया है। दोनों को चांदपुर के दो युवों ने नाम व मत बदलकर शादी का झांसा देकर बुलाया और शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने एक आरेापित को गिरफ्तार किया है, दूसरा फरार हो गया है।

लव जिहाद के खिलाफ सख्त प्रावधानों वाले मध्यप्रदेश धार्मिक स्वात्रंता अधिनियम व अन्य कई धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह लव जिहाद के खिलाफ जिले का पहला मामला है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि एक फरवरी को लड़कियों के घर से गायब होने पर पिता ने सुवासरा थाने पर सूचना दी थी।

एयरपोर्ट्स के बाद अब दिल्ली-मुंबई समेत कई रेलवे स्टेशनों पर अडानी की नजर

सुवासरा थाना प्रभारी राकेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम उनकी तलाश में पहले दिल्ली पहुंची लेकिन दोनों वहां नहीं मिली। इसके बाद अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चंद्रपुर गांव पहुंची। पुलिस ने दोनों लड़कियों को एक घर से मुक्त करवाया। दोनों को बंद करके रखा गया था।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 504 असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली भर्ती, इस दिन है अंतिम तारीख 

पुलिस ने साहिल पुत्र हसन अली निवासी फिना कालोनी चांदपुर को गिरफ्तार कर लिया है। इरफान उर्फ छोटे खां फरार है। दोनों के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।