नमामि गंगे योजना हुई बेअसर

National
(AryaNews: Lko) : Hema singh
गंगा की सफ़ाई के लिए शुरू किए गये  अभियान ‘नमामि गंगे’ की डेडलाइन 2020 तक है, लेकिन अब तक इसके 10फ़ीसदी  प्रोजेक्ट भी पूरे नहीं हुए।
मोदी सरकार का कहना है कि उन्होंने गंगा की सफ़ाई के लिए 21,000 करोड़ का नमामि गंगे अभियान शुरू किया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी दावा किया है कि 2020 तक गंगा की 70-80 फ़ीसदी सफ़ाई पूरी हो जाएगी।
लेकिन ज़मीन पर इसकी यही हक़ीक़त है कि सीवेज का पानी रोकने के अब तक 10 फ़ीसदी प्रोजेक्ट ही पूरे हुए हैं। इसके लिए 11 हज़ार करोड़ रूपए दिए गए थे।
सरकार के पास अपने दावे पूरे करने के लिए एक साल का वक़्त बचा है। 151 नए घाट बनाये जाने थे, लेकिन अभी तक 36 ही बने हैं।
 2017 तक इस प्रोजेक्ट पर 7304.64 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें गंगा की सेहत नहीं सुधार सके।
 देखा जाये तो गंगा में ऑक्सिजन की मात्रा लगातार घट रही है, और पिछले चार साल में गंगा का बैक्टिरिया 58 फ़ीसदी बढ़ा है।