नैनीताल ने कोहरे की चादर ओढ़ी: मैदानी इलाकों में तापमान गिरने से ठिठुरन भरी ठंड, लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

# ## National

नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के मैदानी क्षेत्रों में बुधवार को घना कोहरा छाये रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने से सड़कों पर वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार रामनगर, पिरूमदारा, बैलपड़ाव सहित आसपास के मैदानी इलाकों में आज सुबह से ही कोहरे की मोटी परत देखने को मिली।

कोहरे के साथ ठिठुरन भरी ठंड ने भी दस्तक दे दी है, जिससे लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। कोहरे के कारण सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है।