31 मार्च तक टैक्स जमा करके ओटीएस का फायदा उठाये— मिलिंद

Lucknow

नगर निगम के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी ने वार्ता में बताया कि नगर निगम द्वारा लागू ओटीएस स्कीम का फायदा 31 मार्च तक उठाया जा सकता है। नगर निगम के ​मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी मिलिंद लाल ने बताया कि 31 मार्च से पहले जमा करने पर बकाया गृहकर के सम्पूर्ण ब्याज एवं एरियर में बीस प्रतिशत छूट मिलेगी। परंतु यदि 31 मार्च के बाद टैक्स जमा करते है तो नए वित्तीय वर्ष में बनने वाले बिल में जुड़ी ब्याज की राशि से राहत नहीं मिलेगी।

अतः बिल में 20 प्रतिशत छूट का लाभ 30 अप्रैल तक एवं 10 प्रतिशत छूट का लाभ 31 मई तक प्राप्त होगा किन्तु नए वित्तीय वर्ष में बनने वाले बिल में लगे हुए ब्याज में किसी तरह की कोई भी छूट नहीं मिलने के कारण जनता को इस अति लाभदायक योजना का पूरा लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा। इसके साथ ही लखनऊ के अमौसी, सरोजनी नगर एवं तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्रों के अध्यक्षों से भी वार्ता कर ओटीएस स्कीम का लाभ लेने के लिए सभी फैक्ट्री मालिकों को सूचित कर 31 मार्च के पहले जमा करवाने की पहल करने को कहा। ज्ञात हो कि 2002 के बाद अचानक टैक्स बढ़ने के उपरांत विवाद की स्थिति के कारण सैकड़ो उद्यमियों ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया था। अब वह नगर निगम की ओटीएस स्कीम का फायदा ले सकते हैं। इसके लिए सभी सभी जोनों में कैम्प की ​व्यवस्था की गयी है।