नगर निगम को इंडो अमेरिकन चेम्बर ने दिया सोडियम हाइपोक्लोराइट का पूरा ट्रक

Lucknow UP

लखनऊ। इंडो अमेरिकन चेम्बर ऑफ़ कामर्स लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन मुकेश सिंह ने वैश्विक महामारी की लड़ाई में आज नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी को 20000 लीटर ( 20 metric ton ) sodium hypochlorite ( 10% concentration ) सौंपा । इस बड़े सहयोग से नगर आयुक्त को लखनऊ शहर को sanitise कराने में बड़ी मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि अगले तीन दिन में 20000 लीटर और श्री मुकेश सिंह द्वारा लखनऊ नगर आयुक्त को दिया जाएगा । तकनीकी रूप से नौ टन पानी और एक टन NaOcl का सम्मिश्रण बनके दस गुना हो जाएगा यानी की एक बड़ी आबादी को sanitise इस सहायता से कराया जा सकेगा ।