स्वच्छ भारत मिशन पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

Lucknow

महानगर स्थित कल्याण मंडप में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता विधा पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया।
महापौर ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के इतिहास में पहली बार दीनदयाल उपाध्याय के अंतयोदय के विचार को आत्मसात करते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचने का अभूतपूर्व प्रयास किया है। माननीय प्रधानमंत्री ने करोड़ों भारतीयों की शौच जैसी मूलभूत आवश्यकता एवम् पीड़ा को समझते हुए संपूर्ण भारत में स्वच्छ भारत मिशन का आरम्भ कर सभी भारतवासियों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया। इसके तहत सभी निर्धन परिवारों को उनके घर में शौचालय का निर्माण हेतु धन उपलब्ध कराया गया और सम्पूर्ण भारत को ओडीएफ़ बनाने की दिशा में कीर्तिमान स्थापित किया गया और लखनऊ में भी इस लक्ष्य को 2 अक्टूबर तक इसको पूर्ण रूप से शत.प्रतिशत किया जा सकेगा। चुकि कुछ गावों एवं शहरों में लोगों में व्यवहार परिवर्तन ना होने के कारण घर में शौचालय होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
महापौर ने लोगों में जागरूकता लाने और खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करने हेतु इस कार्यशाला के सफल संचालन के लिए मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार शर्मा एवम प्रशिक्षुओं को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए उनकी तारीफ की।

मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार शर्मा ने अपनी कार्य योजना से महापौर को अवगत कराया।

इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा, पर्यावरण अभियन्ता पंकज भूषण, जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता, ट्रेनर रत्नेश सिंह, आशुतोष त्रिपुरारी सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।