(ARYA TV)महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी के कुशल नेतृत्व और नगर निगम परिवार की कड़ी मेहनत की झलक बुधवार को देखने को मिला। स्वच्छ सर्वेक्षण -2019 के प्रकल्प सिटिज़न फीडबैक मामले में लखनऊ ने पिछली बार के न० 1 शहर इंदौर को पछाड़ते हुए न० 1 की कुर्सी पर कब्जा जमाया । इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ को देश का उत्कृष्ट शहर बनाने के लिए नगर निगम परिवार और लखनऊ की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस मौके पर मैं लखनऊ की देवतुल्य जनता, और नगर आयुक्त संग पूरे नगर निगम परिवार को धन्यवाद देती हूँ,जिन्होंने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया। साथ ही मैं जानता से निवेदन करती हूँ कि आप हमेशा हमारे साथ ऐसी ही खड़े रहे, जिससे कि आपने जो जिम्मेदारी मेरे कंधों पर डाली है उसके निर्वहन की प्रेरणा मुझे मिल सके।
महापौर ने आगे कहा कि जनता के मन में अपनी टीम के साथ हम यह विश्वास पैदा करने में सक्षम हुए है कि हम कर सकते हैं और हम न०1 बन सकते हैं और इसकी प्रेरणा मुझे विगत माह पार्षदों संग मा० मुख्यमंत्री जी के साथ हुई बैठक में मिली थी जब उन्होंने हमारा मार्गदर्शन कर न० 1 बनने की प्रेरणा प्रदान की थी। ज्ञात हो कि विगत 4 जनवरी से ही लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने स्वयं अपनी हर बैठक और सार्वजनिक मंच पर जनता के बीच स्वच्छ्ता ऐप डाउनलोड करवा रही है, इसके अलावा महापौर के निर्देश पर नगर निगम के अमले ने शहर के विभिन्न स्कूलों, बाज़ारो और सामाजिक स्थलों आदि पर जागरूकता अभियान अभियान चलाकर स्वच्छ्ता डाऊनलोड करवा कर जनता की भागीदारी सुनिश्चित करवा रहे हैं।