(www.arya-tv.com)पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 10’ पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं। खबरों के मुताबिक शो इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाना था हालांकि हमारे सूत्रों के अनुसार चैनल ने इस प्लान को अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया हैं। अब इसे फरवरी में शुरू किए जाने की तैयारी है।
बजट की वजह से करन जौहर के अलावा चैनल को कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा:
चैनल से जुड़े सूत्र बताते हैं, “प्लानिंग के मुताबिक चैनल डांस रियलिटी शो नच बलिए 10 को इसी साल लॉन्च करना चाहता था जिसके निर्माता करन जौहर होने वाले थे। शो की तैयारियां लॉकडाउन से पहले ही शुरू हो गई थीं और लॉकडाउन के कुछ समय बाद तक भी चलती रहीं हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया गया था। इस घटना के बाद चैनल के अधिकारियों के बीच करन के साथ डील करने को लेकर हिचकिचाहट थी। इसी बीच अधिकारियों ने बॉलीवुड के कई जाने माने निर्माताओं के सामने नच बलिए से जुड़ने की बात रखी हालांकि शो के बजट की वजह से कहीं भी बात नहीं बन पाई। करन जौहर के अलावा अब उन्हें कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। चैनल अब उन्ही के साथ डील फाइनल करने की कगार पर हैं।”
कोरोना वायरस की वजह से फैली अव्यवस्था के चलते अगले साल तक टाल दिया गया:
सूत्र आगे बताते हैं, “इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि शो में कई सारे प्रतियोगी होंगे साथ ही उनके हेयरड्रेसर और मेकअप आर्टिस्ट्स भी सेट पर मौजूद होंगे। ऑडियंस के बिना शो फिका होगा। टेक्निकल टीम भी काफी बड़ी होंगी और इन सभी बातों को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालना मुमकिन नहीं होगा। शो के 10वें सीजन को कोरोना वायरस की वजह से फैली अव्यवस्था के चलते भी टाल दिया गया है।”
चैनल फरवरी 2021 के अंत तक लॉन्च करने की प्लानिंग में जुटाः
वैसे बता दें कि नई प्लानिंग के मुताबिक ‘नच बलिए 10’ को अगले साल के फरवरी महीने के अंत तक लांच किया जा सकता हैं। हालांकि, इस बारे में अभी करन जौहर या चैनल की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।