सेट पर खूब देती थी गालियां, नर्क बनाकर रख दी थी जिंदगी, पूजा भट्ट की वजह से डिप्रेशन में चला गया था ये एक्टर, अब छलका दर्द

# ## Fashion/ Entertainment

 सुपरमॉडल और एक्टर रहे मुजम्मिल इब्राहिम ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसके चलते वे सुर्खियों में छा गए हैं. अपने इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंन जहां अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण को लेकर कई खुलासे किए तो वहीं उन्होंने पूजा भट्ट पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. मुजम्मिल ने पूजा भट्ट की साल 2007 में डायरेक्ट की गई फिल्म धोखा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था.

सेट पर गाली-गलौज करती थीं पूजा भट्ट
वहीं सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में मुजम्मिल ने पूजा भट्ट को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए.  अभिनेता ने आरोप लगाया कि पूजा सेट पर गाली-गलौज करती थीं, जिससे उनके लिए चीजें मुश्किल हो गईं थीं यहां तक कि वे डिप्रेशन में चले गए थे. मुजम्मिल से पूछा गया था कि फिल्म धोखा करते वक्त उनके बारे में कौन सी चीजें बोली जा रही थीं.

 इस पर एक्टर ने कहा, “ बहुत सारी चीजें बोली गई थीं, जैसे अनप्रोफेशनल है, पूजा भट्ट का एक टेंपरामेंट है जो बहुत मुश्किल है. एक्टर्स के लिए उनका एटीट्यूड बहुत ही डिसरिस्पेक्टफुल था. महेश भट्ट मुझे बहुत पसंद करते थे. लेकिन पूजा ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा. मैं इसके बारे में डिटेल्स में नहीं बताना चाहता. मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता था लेकिन उनका एब्यूजिव नेचर था. वह बहुत ही गालियां बकती थीं.”

पूजा भट्ट के क्रूर बर्ताव की वजह से आते थे बुरे सपने
मुजम्मिल ने आगे कहा, “इसकी शूटिंग के दौरान मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा. मैं बहुत छोटा था और बहुत तकलीफ में था. मैं इस वजह से डिप्रेशन में चला गया. मुझे बुरे सपने आते थे. हर सुबह मैं भगवान से प्रार्थना करता था कि वह मुझे उससे बचाए. मुजम्मिल ने कहा, “एक महिला और इंसान के तौर पर मैं उनकी रिस्पेक्ट करता था. मुझे भट्ट साहब ने चांस दिया था. मेरी पहली फिल्म थी और मुझे उससे बहुत उम्मीद थी और मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड था. लेकिन जब आप एक बच्चे को मिसलीड करते हो, तो आप क्या एक्सपेक्ट करेंगे.

महेश भट्ट को सारी बात पता थी
मुजम्मिल ने यह भी बताया कि महेश भट्ट को इस स्थिति के बारे में पता था, लेकिन वह पूरी तरह से इंटरफेयर नहीं कर पाते थे. अभिनेता ने कहा, “वह पूजा से मेरे साथ ऐसा व्यवहार न करने के लिए कहते थे, लेकिन वह ऐसा तब करती थी जब वह आसपास नहीं होते थे. क्रू के सदस्यों और यहां तक ​​कि मुकेश भट्ट ने भी मुझे पूजा के व्यवहार और गुस्से के बारे में कहानियां सुनाईं थी.”

डर की वजह से राज 2 करने से कर दिया था इंकार
‘स्पेशल ऑप्स 2’ के अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘राज 2’ में काम करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा, “मैं भट्ट के साथ फिर से काम करने से डर रहा था. महेश सर मुझे ‘राज 2’ में कास्ट करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. यहां तक ​​कि सोनी राजदान ने भी मुझे अपनी फिल्मों में काम करने के लिए कहा, लेकिन मैंने उन सभी को मना कर दिया.”

दूसरे एक्टर्स के साथ भी डॉग की तरह ट्रीट किया जाता था.
उन्होने आगे कहा कि वे दूसरे एक्टर्स के साथ भी डॉग की तरह ट्रीट करती थीं जैसे जॉन और डिनो के साथ. अगर वो कहती थी खड़े हो जाओ तो हम खड़े हो जाते थे, वो कहती थी बैठो तो हम बैठते थे. ये एटीट्यूड जो अपने एक्टर के लिए रखेगा तो खुद सोचिए वो कैसा इंसान होगा.

पूजा से डर गए थे मुजम्मिल
मुजम्मिल आगे कहते हैं कि मैंने इसके बारे में कभी बात नहीं की. पूजा ने मेरे बारे में बहुत बुरा बोला लेकिन मैंने कभी उनको भी क्लियरिफाई नहीं किया. इस पर सिद्धार्थ ने उनसे पूछा क्यों नहीं किया. तो मुजम्मिल ने कहा उस वक्त मैं बहुत छोटा था. मैं एक छोटे परिवार से आया था और वो एक बड़ी फैमिली से थीं. मैं उनसे बहुत ज्यादा डर गया था. क्योंकि उन्होंने मेरे आर्टिकल निकाले थे. मुझे पता था कि कहां से आ रहे हैं आर्टिकल क्या सोर्सेस है. मैंने ऐसा रवैया किसी एक्टर के साथ होते नहीं देखा. मैंने जानवर को भी ऐसे ट्रीट होते नहीं देखा.

मुजम्मिल इब्राहिम वर्क फ्रंट
बता दें कि पूजा भट्ट ने मुजम्मिल स्टारर ‘धोखा’ का निर्देशन किया था. जिसमें ट्यूलिप जोशी, अनुपम खेर, आशुतोष राणा सहित कई कलाकार नजर आए थे.  मुजम्मिल राखी सावंत के साथ रीमिक्स ट्रैक ‘परदेसिया’ में भी नज़र आ चुके हैंय वह ‘हॉर्न ‘ओके’ प्लीज़’ और ‘विल यू मैरी मी?’ जैसी फ़िल्मों का भी हिस्सा थे. अभिनेता अब के के मेनन की स्पाई एक्शन-थ्रिलर सीरीज़ ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में जियो हॉटस्टार पर नज़र आएंगे.